Railway Doubling Work : रेलवे दोहरीकरण कार्य के कारण फिर बंद रहेगा बायपास मार्ग

Railway Doubling Work :

Railway Doubling Work  : रेलवे दोहरीकरण कार्य के कारण फिर बंद रहेगा बायपास मार्ग

 

 

Railway Doubling Work  : दंतेवाड़ा ! कल दिनांक 10-12-2023, से 18.12.20.23- भारी मालवाहक वाहन शहर के भीतर से होकर स्टॉल अनुसार आवागवन करेंगे |
सीनियर सेक्शन इंजिनियर (वर्क्स) ईस्ट कोस्ट रेलवे, दन्तेवाड़ा के पत्रानुसार फरसपाल गेट (के. के. 104) रेल्वे ट्रेक दोहरीकरण कार्य किये जाने के कारण वाहनों की आवाजाही रोका जाना आवश्यक है। कार्य के दौरान भारी वाहनों का किरन्दुल बचेली एवं सुकमा की ओर से आने वाली भारी वाहनों के लिए जेल बाड़ी बाईपास एवं गीदम मार्ग की ओर से आने वाली भारी वाहनो के लिए चितालंका बाईपास का आवाजाही बन्द रहेगा। भारी मालवाहक वाहन दिनांक 10/12/2023 से 18/12/2023 तक निम्नानुसार समय चक्र के अनुसार शहर के अंदर से आवागमन करेगें।

वित्र कलेक

 

क.1 वाहन का गंतव्य गीदम से बचेली की आरे जाने वाले भारी मालवाहक वाहन (खाली)

2 – बचेली से गीदम ओर ओर जाने धाले मालवाहक वाहन

रूट

Railway Doubling Work  : चितालंका बाइपास चौक से शहर के भीतर प्रवेश कर डंकिनी नदी पर निर्मित छोटे पुल से जिला अस्पताल मार्ग-बैंक चौक होकर बचेली की ओर

बैंक चौक से कटेकल्याण रोड पर जिला अस्पताल होते हुए गायत्री चौक होकर के भीतर प्रवेश शहर

प्रथम स्लॉट

द्वितीय स्लॉट

तृतीय स्लॉट

रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक आने जाने वाले

समस्त भारी मालवाहक वाहन शहर के मुख्य मार्ग से होकर अपने गंतव्य तक जा सकेगें।

3:00 बजे से 4:30 बजे तक

प्रातः 8.00 बजे से 1:30 बजे तक

वाहन चालकों को निम्न शर्तों के अधीन अनुमति दी जाती है।

1. उपरोक्त समय चक का पालन समस्त वाहन चालक कड़ाई से करेंगे।

2. शहर के भीतर वाहन की अधिकतम गति सीमा 20 किमी / घंटा तक होगी।

3. वाहन द्वारा समय चक / गति सीमा का उल्लंघन किए जाने पर आरटीओ/पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।

4. लोड गाडीयों से धूल न उड़े इसके लिए आवश्यक रूप से कवर लगा कर परिवहन करेंगें।

Newly elected MLA Chaitram Atami नवनिर्वाचित विधायक चैतराम आटामी का नगाड़े के साथ धूमधाम से किया गया स्वागत

5. अन्य समय पर भारी मालवाहक वाहन पर्याप्त जगह होने पर ही सड़क के एकदम किनारे अपने वाहन तरतीबवार पार्किंग करेंगे व आवश्यक संकेत लगाएंगे। किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर वाहन चालक / वाहन मालिक की जिम्मेदारी होगी।

 

Railway Doubling Work :
Railway Doubling Work : रेलवे दोहरीकरण कार्य के कारण फिर बंद रहेगा बायपास मार्ग

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU