Prakash Parv- सिक्ख समाज ने उत्साह के साथ मनाया प्रकाश पर्व

 सर्वसम्मति से मृत्यु भोज की प्रथा को समाप्त काईये जाने का महत्वपूर्ण निर्णय
शोभायात्रा में कलाकारों द्वारा हैरत अंगेज करतबों से रोमांचित हुए दर्शक

 

दिलीप गुप्ता

सरायपाली :– श्री गुरूसिंघ सभा सरायपाली द्वारा श्री गुरुनानक देव जी का 555 वां प्रकाश पर्व काफी उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विगत एक सप्ताह से प्रकाश पर्व को लेकर विभि धार्मिक आयोजन लगातार आयोजित किया जाता रहा । वही श्री गुरुद्वारा में आकर्षक लाइटिंग की गई थी । इस बार शोभायात्र में पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब (करतारपुर साहिब) गुरुद्वारा की झांकी आकर्षण का केंद्र था । हूबहू सजावट को नगरवासियों ने काफी सराहा । शोभायात्रा में विधायक श्रीमती चातुरी नंद भी काफी देर तक शामिल होकर विशाल झांकी के मध्य श्री गुरुग्रंथ साहेब जी के समक्ष प्रणाम कर आशीर्वाद भी प्राप्त किया । शोभायात्रा में श्री पंचप्यारों के आगे आगे सिक्ख महिलाएं सम्मान में झाड़ू लगते हुवे सफाई भी कर रहीं थी ।वही इस बार शोभायात्रा में स्वयं नगर के सभी समाज के लोग शामिल होकर अपनी सक्रीय भागीदारी निभाई । सिक्ख समाज द्वारा 13 नवंबर से तीन दिनों तक अखंड पाठ चलने के बाद 15 नवंबर को इसकी समाप्ति हुई। अरदास पश्चात 16नवम्बर को अटूट लंगर का आयोजन किया गया। वहीं शाम को नगर में पंच प्यारों की अगुवाई में भव्य नगर कीर्तन निकाली गई। प्रकाश पर्व पर नगर के सभी मार्गों को सिक्ख समाज के द्वारा स्वागत द्वार, झालर, बैनर लगाकर एवं गुरुद्वारे को भी आकर्षक लाईटों से सजाया गया था। प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में विगत 15 दिनों से सिक्ख समाज की महिला मंडल की महिलाएं एवं पुरुष शबद कीर्तन करते हुए नगर में प्रभात फेरी निकालते रहे।

Related News

सिक्ख समाज के अध्यक्ष रणजीत सिंह आहूजा (बिट्टू भाई) ने बताया कि इस प्रकाश पर्व में सभी सामाजिक बंधुओ ने सर्वसम्मति से मृत्युभोज की परंपरा को सामाजिक हित मे उस कुरीतियों को समय किये जाने का निर्णय लिया । दोपहर को अटूट लंगर का आयोजन गुरुद्वारे में किया गया, जिसमें दूसरे समुदाय के गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए। समाज द्वारा गुरुद्वारा में अन्य समाज के लोगों का शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया गया। उन्होंने स्वागत करने वाले सभी सामाजिक जनों सहित विशेष सहयोग करने वालो सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया ।
शोभायात्र के स्वागत हेतु जगह जगह विभिन्न समाज व संस्थाओं द्वारा स्वल्पाहार आदि की व्यवस्था की गई थी । इसमे अग्रवाल समाज , यादव समाज , मुस्लिम समाज , जैन समाज , बोलबम सेवा समिति , प्रखर अग्रवाल (संगम सेवा समिति ), विश्वहिंदू परिषद बजरंगदल , गुंजन अग्रवाल , श्री श्याम सेवा समिति , कान्हा रेडीमेट के साथ ही सामाजिक लोगो ने भी भाग लेकर सभी को स्वल्पाहार कराया ।

Related News