Policeman : पुलिस जवान ने बैरक में खुद को मारी गोली

Policeman :

Policeman :  पुलिस जवान ने बैरक में खुद को मारी गोली

 

Policeman :  कांकेर !  छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में पुलिस जवान ने गुरुवार को बैरक में खुद को गोली मार ली।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर संदीप पटेल ने घटना की पुष्टि की है।

 

कांकेर के लोहात्तर थाना परिसर के बैरक में जिला पुलिस के जवान जागृत भंडारी ने सुबह करीब 9 बजे अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। आनन फानन में गंभीर रूप से घायल जवान को इलाज के पास के अस्पताल में ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर किया गया है।

 

CG Crime News : शिक्षक दिवस पर प्रधानाध्यापक ने घर में फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या


Policeman : जवान जागृत भंडारी घोटिया गांव जिला मोहला-मानपुर का निवासी है।इसके पहले 3 सितम्बर को एसएसबी के जवान राकेश कुमार ने भी सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या की थी

Related News