Maruti Masala Factory-  मारुति मसाला फैक्ट्री में चोरी करने वाले 2 शातिर चोरों को पुलिस ने भेजा जेल

चोरी के सामानों को खरीदने वाले दुकानदार पर अपराध दर्ज

पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । बीते दिनों मारुति मसाला फैक्ट्री में शातिर तरीके से सामानों की चोरी कर दुकानदार को सामान बेचने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेजा है। दरअसल क्षेत्र अंतर्गत मारुति मसाला फैक्ट्री में हुई चोरी के बाद चोरों ने सामानों को दुकानदार को खपा दिया था। ग़मिनत रही कि संचालक ने कुछ दिन पहले ही यहां सीसीटीवी कैमरे से अपने फैक्ट्री को लैश कर दिया था, जिससे यह चोरी की घटना को आसानी से पर्दाफाश किया जा सका और दो शातिर चोरों की पहचान होने के बाद पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले दुकानदार के घर में दबिश दे दी।

इस दौरान पत्थलगांव बुढ़ाडांड़ के दुकानदार सुरेश प्रधान के कब्जे से भारी मात्रा में चोरों द्वारा चोरी किए गए सामान को पुलिस ने जप्त कर लिया है। वहीं थाना प्रभारी विनीत पाण्डेय से मिली जानकारी के मुताबिक मारुति मसाला फैक्ट्री में हुई चोरी की घटना को लेकर सामान खरीदने वाले दुकानदार सुरेश प्रधान के विरुद्ध बीएनएस की धारा 317(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया है। वहीं पुलिस ने चोरी के दोनों आरोपियों 1. मो सोनू खान पिता मो इजहार खान उम्र 40 वर्ष, निवासी शाहगंज,थाना–सुल्तानगंज,जिला–पटना(बिहार), हाल मुकाम (पत्थलगांव 2. उमेश यादव पिता प्रहलाद यादव उम्र 26 वर्ष,निवासी ग्राम झिमकी,थाना–बागबहार,तहसील पत्थलगांव(जिला जशपुर, छ.ग.)
के विरुद्ध बीएनएस की धारा 305(ए), 331(4), 317(2), 3,5 दर्ज कर न्यायिक रिमांड में सलाखों के पीछे भेजा गया है।

 

Related News

Related News