कांकेर। पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार
सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को भी पुलिस और बीएसएफ की
संयुक्त पार्टी सर्चिंग पर रवाना हुई थी. गश्त के दौरान नक्सलियों और जवानों के बीच में मुठभेड़ हो गई.
मुठभेड़ में किसी भी नक्सली की मारे जाने की खबर नहीं है वहीं जवानों को भी कोई नुकसान नहीं हुए हैं, पुलिस को घटनास्थल से भारी मात्रा में नक्सली सामग्री व नक्सलियों के हथियार बरामद हुई हैं।

कांकेर एसपी आईके ऐलेसेला ने बताया कि थाना कोयलीबेड़ा के ग्राम टेकापानी बड़गांव के मध्य जंगल पहाड़ी में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना प्राप्त होने पर
पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त टीम गश्त के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान दोपहर ग्राम टेकापानी बड़गांव के मध्य जंगल पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई
मुठभेड़ में कोई भी जवान को नुकसान नहीं हुआ है वहीं नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर नहीं है। मुठभेड़ स्थल से पुलिस को सर्च करने पर रिवाल्वर-01नग, रिवाल्वर का कारतुस-22 नग, नक्सल साहित्य, टार्च-01 नग, पोच-01नग व भारी मात्रा मे अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद किया है।