PMGSY फेज–IV: विधायक चातुरी नंद के प्रयास से सरायपाली विधानसभा के लिए 10 करोड़ से अधिक की सड़क स्वीकृति

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के IV चरण के तहत स्वीकृति सड़कों में प्रमुख रूप से अंतरला पीएमजीएसवाई रोड से बिलाईगढ़ 1.90 किमी 117.66 लाख, दमोदरहा से सिरशोभा 2.40 किमी 210.75 लाख, पीएमजीएसवाई रोड कासलबा से बड़ेपंधी 1.90 किमी 140.52 लाख, सिंघोड़ा-बिरकोल रोड (कुर्मीपाली) से जोगीदादर 1.80 किमी. 136.91 लाख, एनएच 216 से पोड़ापाली 1.10 किमी 81.12 लाख, पालीडीह पदमपुर रोड से पोड़ागढ़-भूसापाली-हरदा सरार 1.20 किमी 78.90 लाख की स्वीकृति मिली है।

इसी तरह के जमदरहा डोगरीपाली रोड से झारउड़ेला 1.79 किमी 142.90 लाख, बांसुलीडीह से सुखापाली 1.73 किमी 125.93 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
विधायक चातुरी नंद ने कहा कि “सरायपाली के विकास को कोई नहीं रोक सकता—यह जनता से किया मेरा संकल्प है।


इन सड़कों की स्वीकृति सिर्फ निर्माण कार्य नहीं, बल्कि गांव-गांव तक नई संभावनाओं का मार्ग है। सड़कें बेहतर होंगी तो स्कूल जाने वाले बच्चों, किसानों, मरीजों, महिलाओं, मजदूरों—हर वर्ग को सीधा लाभ होगा।


मेरी पहली प्राथमिकता हमेशा रही है कि गांवों की तकलीफ कम हो, आवागमन सुरक्षित और तेज हो, और लोग विकास की मुख्यधारा से जुड़ें।
विधायक चातुरी नंद ने प्रदेश सरकार और पीएमजीएसवाई विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी अनुशंसा को प्राथमिकता देते हुए महत्वपूर्ण सड़कों के लिए करोड़ों की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसके लिए मैं आभारी हूं। उन्होंने कहा कि आगे भी सरायपाली विधानसभा में विकास कार्य बिना रुके इसी गति से चलते रहेंगे और इसके लिए मैं सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ते रहूंगी।

विधायक चातुरी नंद ने यह भी कहा कि क्षेत्र की सरसीवा सरायपाली मार्ग, बसना भंवरपुर सागरपाली मार्ग सहित कई सड़कों की प्रशासकीय स्वीकृति भी जल्द मिलेगी जिसके लिए मैंने लोक निर्माण विभाग के मंत्री सहित वरिष्ठ अधिकारियों को पत्राचार और भेंट मुलाकात कर जल्द स्वीकृति दिलाने की मांग की हूं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जल्द ही क्षेत्र के सबसे महत्वपूर्ण सड़को की भी स्वीकृति मिल जाएगी।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *