PM IN NAGPUR
पीएम मोदी ने नागपुर में कहा: “विदेशी आक्रांताओं ने भारतीय संस्कृति मिटाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नागपुर में आरएसएस से जुड़े माधव नेत्रालय के विस्तारित भवन की आधारशिला रखी. इस अवसर पर पीएम मोदी ने देश के इतिहास और सांस्कृतिक विरासत पर महत्वपूर्ण बयान दिया. उन्होंने भारत पर विदेशी आक्रांताओं के हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति को मिटाने की सभी कोशिशें नाकाम रहीं.
पीएम मोदी ने कहा, “भारत की संस्कृति को मिटाने के लिए क्रूर प्रयास किए गए, लेकिन हमारी सनातन परंपरा अमर रही. आज आरएसएस एक वट वृक्ष बन चुका है जो इस सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा कर रहा है”. उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब महाराष्ट्र में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर बहस चल रही है. हालांकि पीएम ने सीधे तौर पर इसका जिक्र नहीं किया.
https://x.com/narendramodi/status/1906235992933118187
पीएम का यह भाषण सांस्कृतिक पुनर्जागरण और राष्ट्रीय गौरव के नए नैरेटिव को मजबूत करने की दिशा में एक कदम है. खासकर जब देश में कई ऐतिहासिक विवाद चल रहे हैं.
कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, ,उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.