:संजय सोनी:
भानुप्रतापपुर। देशभर में एलपीजी वितरकों ने सेवा शुल्क बढ़ाने
की माँग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया है. कांकेर में भी आंदोलन की शुरुवात की गई।
इंडियन ऑयल ,एचपीसीएल ,बीपीसीएल के एलपीजी वितरकों ने
सेवा शुल्क में बढ़ोतरी की माँग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.
सचिव भारत सरकार पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के नाम से
कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर श्री मति सरस्वती बंजारे को ज्ञापन सौंपा गया.

जिसमे कांकेर जिला के एजेंसी संचालक और जिला के फेडरेशन के अध्यक्ष टिकेन्द्र प्रताप दुग्गा बजरंग इंडेन कांकेर , टिकेश साहू अरौद एचपी गैस ,सुखचंद नेताम मवलिपारा इंडेन साल्हे एचपी गैस गौतम उइके ,भोपेश नेताम एचपी गैस नरहरपुर,

शिवनाथ इंडेन भानुप्रतापुर संजय नायक,लखनपुरी भारत गैस समीर कुरैशी ,अंतागढ़ एचपी गैस गौतम जयसवाल पूजा एचपी चारामा धीरज साहू बासनवाही इंडेन ईश्वरी नेताम कोरर एचपी गैस राहुल ठाकुर जी एवं अन्य लोग शामिल थे