Pathalgaon Latest News : सनातन धर्म की सेवा के लिए सदैव तत्पर हूँ : विजयादित्य जूदेव
Pathalgaon Latest News : पत्थलगांव । रायपुर रेलवे स्टेशन के सामने भव्य मंदिर का निर्माण हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जशपुर कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव उपस्थित हुए। जिसमे धर्मप्रेमियों के द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन हुआ जिसमे जशपुर कुमार विजय आदित्य सिँह जूदेव ने भंडारा का शुभारम्भ किया। रायपुर रेलवे स्टेशन परिसर मे सर्वधर्म संकट मोचन हनुमान मंदिर मे 2008 से हर शनिवार को भव्य भंडारा का आयोजन होता आ रहा है,जिसमे 27 जुलाई श्रावण के पवित्र माह मे भंडारा का आयोजन विजय आदित्य सिँह जूदेव से करवाया गया, वे संध्या आरती मे भी शामिल होकर धर्मप्रेमियों का उत्साहवर्धन किए।
3 हजार धर्मप्रेमी कार्यक्रम के बने साक्षी–
Pathalgaon Latest News : इस अवसर पर जशपुर राजकुमार विजयादित्य जूदेव ने कहा जशपुर से जगदलपुर तक और देश के किसी भी कोने में मुझे धर्म से जुड़े कार्य और हिंदुत्व के प्रति आस्था रखने वाले हिन्दू भाई बहन आमंत्रित करेंगे वहाँ मै उपस्थित रहूँगा। सावन मास में रायपुर के धर्मप्रेमियों ने रायपुर रेलवे स्टेशन परिसर मंदिर में आने का न्योता दिया उनके इस आमंत्रण पर मैंने वहाँ जाकर हिंदुत्व के प्रति लोगो के उत्साह को बढ़ाया।
Pathalgaon Latest News : उन्होंने कहा कि भारत सनातनियों का राष्ट्र है धर्म के प्रति उनकी आस्था इस बात को प्रगाढ करती है इसके लिए लगातार धार्मिक आयोजन धर्मप्रेमियों भाई बहन द्वारा किए जाते है मेरा ऐसे किसी भी आयोजन में शामिल होना भगवान श्रीराम की इक्छा से ही पूर्ण होता है उन्होंने कहा ज़ब तक मुझे सनातन धर्म की सेवा करने का अवसर मिलेगा मै उसके लिए सदैव तत्पर हूँ।