जानकर भी अनजान बने हुए हैं जिम्मेदार…
राजकुमार मल
भाटापारा- पार्किंग अहम है लेकिन सुरक्षित आवागमन के लिए बनाया गया लिंक रोड जब पार्किंग के काम आने लगे, तो जाम का लगना स्वाभाविक ही है।
बीते एक पखवाड़े से कृषि उपज मंडी के सभी हिस्से जाम से बुरी तरह प्रभावित हैं। मंडी की दीवार से लगकर गुजरने वाली सड़क भी जाम के घेरे में आ चुकी है क्योंकि यह सड़क बड़ी वाहनों के पार्किंग के लिए सुरक्षित ठिकाना बन चुकी है। करीब ही है यातायात पुलिस कार्यालय लेकिन नजर नहीं आती सड़क पर खड़ी भारी वाहनें। फलत: प्रांगण में प्रवेश और निकास की व्यवस्था चौपट हो चुकी है।
सड़क पर पार्किंग
लिंक रोड। आबादी वाले क्षेत्र भारी वाहनों की आवाजाही से परेशान न हों। यह उद्देश्य था निर्माण का लेकिन अब यही रोड परेशानी की बड़ी वजह बन रही है क्योंकि सड़क के दोनों किनारे ट्रांसपोर्टरों की भारी वाहनों के घेरे में आ चुके हैं। इसलिए आवाजाही पहले जैसी आसान नहीं रही। यानी प्रांगण से लगता तीसरा हिस्सा भी जाम की चपेट में आ चुका है।
बढ़ रही नाराजगी
लिंक रोड के किनारों पर बनी कॉलोनी, मंदिर और व्यावसायिक प्रतिष्ठानें भी अब जाम की समस्या से जूझ रहीं हैं क्योंकि दोनों किनारो पर भारी वाहनों की पार्किंग बना दी गई है। ऐसे में सुरक्षित आवाजाही अब दिन में भी कठिन होने लगी हैं, इसलिए धरना की सुगबुगाहट यहां भी देखी जा रही है।
देंगे ज्ञापन
लिंक रोड के किनारे वाली कॉलोनियों के रहवासी और व्यापारिक प्रतिष्ठानें अब प्रशासन से मुलाकात की तैयारी कर रहीं हैं। ज्ञापन देकर मांग उठाई जाएगी कि सड़क के दोनों किनारे पार्किंग पर रोक लगाई जाए ताकि सुरक्षित आवागमन की राह आसान हो सके। अब देखना यह है कि लिंक रोड की इस अवैध पार्किंग को प्रशासन हटाता है या नहीं ?