Saraipali : वनांचल ग्राम मलदामाल में पालक शिक्षक सम्मेलन सम्पन्न,प्रतिभावान बालको का हुआ सम्मान

Saraipali :

Saraipali : सम्मेलन में सर्वाधिक 165 पालक व माताओं ने भाग लिया

 

Saraipali : सरायपाली !   विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चन्द्र मांझी एवं विकासखण्ड स्रोत समन्वयक सतीश स्वरूप पटेल सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डी एन दीवान के निर्देशन एवं संकुल प्राचार्य हेमन्त कुमार बाघ के अध्यक्षता , ग्राम पंचायत पतेरापाली के उपसरपंच मनोज सुरजाल मुख्यातिथि, शिक्षाविद छोटेलाल सोना तथा जिला से निरीक्षण अधिकारी जे एस नायक के उपस्थिति में संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक संकुल केंद्र मलदामाल के शा उ मा शाला मलदामाल में सम्पन्न हुआ ।

Related News

बैठक का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा अर्चन से हुआ पालक शिक्षक मेगा बैठक में 22 महिला पालक व 143 पुरूष पालक, 2 जनप्रतिनिधी, 1 शिक्षाविद , संकुल के 16 शिक्षक उपस्थित रहे ।

सर्वप्रथम संकुल प्राचार्य हेमन्त बाघ ने पालक शिक्षक मेगा बैठक के उद्देश्य को बताया । उसके पश्चात मेरा कोना के विषय पर प्रेमलाल बरिहा प्रधान पाठक शा प्रा शाला सरगुनाभांठा, छात्र दिनचर्या पर युधिष्ठिर साहू प्रधानपाठक शा प्रा शाला अमलीपदर विद्यार्थी ने आज क्या सीखा पर  हृषिकेश भोई प्रधानपाठक शा प्रा शाला गौरबहाली , बच्चा बोलेगा बेझिझक पर श्रीमती सुरेशिनि भोई प्रधानपाठक शा प्रा शाला कस्तुराबहाल, बच्चों की अकादमिक प्रगति पर श्री मोहित स्वाई व्याख्याता शा उ मा शा मलदामाल, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना विषय पर  दशरथ नन्द प्रधानपाठक शा प्रा शाला समदरहा , बस्ता रहित शनिवार पर नवीन मिश्रा शिक्षक शा उच्च प्रा शाला पड़कीपाली, विद्यार्थियों के आयु , कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण विषय पर नन्दकुमार जयसवाल शिक्षक शा उच्च प्रा शाला पतेरापाली, जाति प्रमाण पत्र पर प्रफुल्ल बरिहा सहायक शिक्षक शा प्रा शाला सहाजपानी, न्योता भोज पर वाल्मिकी यादव प्रधानपाठक शा प्रा शाला पड़कीपाली , विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, छात्रवृत्ति विषय पर सुकलाल यादव प्रधानपाठक शा प्रा शाला मलदामाल, विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा के पर द्वितीयवाहन मांझी शिक्षक शा उच्च प्रा शाला मलदामाल के द्वारा एक एक करके पालकों से चर्चा किया गया ।

Saraipali : इसी सत्र में नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाने वाले कस्तुराबहाल के बच्चे कु. सुस्मिता बाघ पिता अजय बाघ,कु. सीमा छत्तर पिता कुलमणी छत्तर तथा एकलव्य आवासीय विद्यालय में चयनित यश भोई पिता चतुर्भुज भोई , कक्षा 10 वीं में शाला में प्रथम स्थान प्राप्त कु. सिद्धि साहू पिता मनोरंजन साहू कक्षा 12वीं से कु. गौरी महाकुर पिता जेजेराम महाकुर पालकों का सम्मान किया गया । विशिष्ट योगदान के लिये पालक सरोज विशाल कस्तुराबहाल का सम्मान किया गया ।

 

संकुल केन्द्र मलदामाल के द्वारा बनाए गए 55 स्थायी जाति प्रमाण पत्र पालक को वितरण किया गया । बैठक का संचालन संकुल समन्वयक देवेंद्र कुमार भोई व आभार प्रकट  लम्बोदर प्रधान प्रधान पाठक शा उच्च प्रा शाला मलदामाल के द्वारा किया गया ।

Bilaspur Latest News : कॉलेज में अब लगेगी नियमित कक्षाएं छात्र-छात्राओ में दिख रहा उत्साह

बैठक को सफल बनाने में शेषदेव विभार प्रधानपाठक शा प्रा शाला पुजारीपाली, उपेन्द्र बुढेक , दादुलाल चौहान गजानंद साहू, विक्रम सिंह प्रहलाद व्याख्याता, हेमन्त विशाल , प्रसेनजीतराणा ,जगन्नाथ सिदार, दिलीप नायक, संतलाल भोई, जयशंकर साहू, गणेशराव जंगले, श्रीमती शोभा नायक, कौशल साहू,दुकालू नायक, गिरीश दास, डोलामणि पटेल शा प्रा शाला पड़कीपाली, तेजराम कुजूर, डोलामणि पटेल बेसिक बापूजी प्रा शाला पतेरापाली विशेष योगदान रहा ।

Related News