Panchayat Secretary Association: पंचायत सचिव संघ की अनिश्चित कालीन हड़ताल का 5 वा दिन

पंचायत सचिव संघ की अनिश्चित कालीन हड़ताल का 5 वा दिन
  • शासन के आदेश की जलाई गई प्रतियां
  • सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया गया हनुमान चालीसा का पाठ

गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले में ग्राम पंचायत सचिव विगत पांच दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं उनकी केवल एक ही मांग है शासकीय कारण शासन की सभी योजनाओं को इनके माध्यम से ग्रामीण वासियों को पहुंचाया जाता है परंतु आज भी इन्हें शासकीय कर्मचारी नहीं माना जाता।

पंचायत संचनालय से हड़ताल सचिवों को 24 घंटे के भीतर हड़ताल समाप्त कर कार्य पर लौटने का आदेश दिया गया है इस आदेश की कॉपियों को हड़ताल सचिवों में जलाया एवं सरकार को सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया।
सचिवों का कहना है मोदी की गारंटी पूरी होना चाहिए मोदी की गारंटी में पंचायती सचिवों को शासकीय कारण किए जाने की बात कही गई थी।

 

Related News