Operation Suraksha : दुर्ग पुलिस का ऑपरेशन सुरक्षा लाया रंग : 2024 की तुलना में सड़क हादसों में भारी कमी, 1.22 लाख वाहन चालकों पर कार्रवाई

Operation Suraksha

Operation Suraksha : दुर्ग: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, यातायात नियमों के अनुपालन को सुदृढ़ करने तथा आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा वर्ष 2025 में जिले भर में “ऑपरेशन सुरक्षा” के अंतर्गत व्यापक, सतत एवं सघन अभियान संचालित किया गया। इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं, जिसके तहत वर्ष 2024 की तुलना में वर्ष 2025 में सड़क दुर्घटना दर में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है।

Operation Suraksha : नशे में ड्राइविंग पर सख्त प्रहार “ऑपरेशन सुरक्षा” अभियान के तहत सड़क दुर्घटना के प्रमुख कारण नशे में वाहन चालन (Drink and Drive) पर रोक लगाने हेतु वर्ष 2025 में कुल 1,370 वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त, 31 दिसंबर और 01 जनवरी को लगाए गए स्पेशल चेकिंग पॉइंट के कारण जिले में नववर्ष के दौरान कोई भी बड़ी सड़क दुर्घटना घटित नहीं हुई।

वर्ष 2025 (जनवरी से दिसंबर) के दौरान की गई प्रमुख कार्यवाहियां: यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा वर्ष 2025 में कुल 1 लाख 22 हजार चालानी कार्यवाही की गई, जिसका विवरण निम्नानुसार है:

बिना हेलमेट: 20,235 चालान

बिना सीट बेल्ट: 7,238 चालान

रैश ड्राइविंग: 1,685 प्रकरण

ड्रिंक एंड ड्राइव: 1,370 प्रकरण

काली फिल्म: 181 चालान

माल वाहक वाहन में सवारी: 378 प्रकरण

अन्य उल्लंघन: 90,913 प्रकरण

न्यायालयीन कार्यवाही एवं अर्थदंड सख्त कार्यवाही के चलते ड्रिंक एंड ड्राइव प्रकरणों में न्यायालय द्वारा कुल ₹1,39,99,800/- का अर्थदंड अधिरोपित किया गया। वहीं, समस्त चालानी कार्यवाही के माध्यम से वर्ष 2025 में कुल ₹3,83,61,900/- की राशि समन शुल्क के रूप में एकत्रित की गई। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 की तुलना में वर्ष 2025 में लगभग दोगुनी चालानी कार्यवाही की गई है।

ब्लैक स्पॉट पर मृत्यु दर में भारी गिरावट प्रभावी कार्यवाही एवं आवश्यक सुधार कार्य से जिले के ब्लैक स्पॉट/ग्रे स्पॉट में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है। आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2024 में ब्लैक स्पॉट पर जहां 23 मौतें हुई थीं, वहीं वर्ष 2025 में यह संख्या घटकर मात्र 03 रह गई है।

नववर्ष पर विशेष अभियान (31.12.2025) नववर्ष को दृष्टिगत रखते हुए जिले भर में विशेष पेट्रोलिंग टीम गठित कर सघन चेकिंग की गई। इस दौरान कुल 366 चालान काटे गए और ₹86,400/- समन शुल्क वसूला गया। ड्रिंक एंड ड्राइव के 31 प्रकरणों में वाहन जप्त कर न्यायालय प्रेषित किए गए।

अपील यातायात पुलिस दुर्ग आम नागरिकों से अपील करती है कि वे स्वयं की तथा अपने परिवार की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करें। नशे की अवस्था में वाहन न चलाएं, गति सीमा का पालन करें तथा यातायात नियमों का पूर्णतः पालन कर सुरक्षित, अनुशासित एवं जिम्मेदार नागरिक बनने में सहयोग प्रदान करें।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *