Nine year old child dies due to malaria : इलाज में लापरवाही बरतने से 9 साल के बच्चे की मौत, बीएमओ ने किया लैब टेक्नीशियन को निलंबित
Nine year old child dies due to malaria : बिलासपुर। मलेरिया से एक नौ साल के बच्चे की मौत हो गई। इस मामले में लापरवाही की बात सामने आ रही है। स्वजन का आरोप है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलगहना में बच्चे को समय पर उपचार नहीं मिल पाया। डाक्टर ने बच्चे के खून जांच के लिए लिखा और जब जांच कराने लैब टेक्नीशियन के पास पहुंचे तो वह दुर्व्यवहार करने लगा और पर्ची को ही मुंह में फेंक कर जांच न करने की बात कही। इसकी वजह से इलाज में देरी हुई और बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के बाद गुस्साएं ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए और परिसर में शव रखकर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
बेलगहना क्षेत्र के करहीकछार में रहने वाले कमलेश बसोर रोजी-मजदूरी करते हैं। उनके नौ साल के बेटे विकास की कुछ दिनों से तबीयत खराब थी। शनिवार को वे अपनी पत्नी दुर्गा बसोर के साथ बच्चे को लेकर बेलगहना स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां पर डाक्टर ने प्राथमिक जांच के बाद ब्लड टेस्ट कराने के लिए कहा। डाक्टर ने जांच पर्ची लिखकर उन्हें लैब भेज दिया। लैब में पदस्थ पालेश्वर ध्रुव ने खून की जांच करने से मना करते हुए पर्ची कमलेश के मुंह पर फेंक दिया। इसके बाद कमलेश और उनकी पत्नी बच्चे को लेकर घर आ गए। रविवार को बच्चे की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और देरा रात मौत हो गई। बच्चे की मौत से गुस्साए स्वजन सोमावर की सुबह शव लेकर अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इधर हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी बेलगहना पहुंचे। उन्होंने स्वजन को समझाइश देकर शांत कराया। इसके बाद स्वजन शव लेकर चले गए।
लैब टैक्नीशियन को किया निलंबित
घटना की जानकारी होने पर बीएमओ अखिलेश गुप्ता बेलगहना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उन्होंने स्वजन से घटना के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान स्वजन ने टैक्नीशियन पर गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद बीएमओ ने टैक्नीशियन को निलंबित कर दिया। इस दौरान टैक्नीशियन जिला कार्यालय में अटैच रहेगा।
एक डाक्टर वो भी छूट्टी पर, दूसरे को दी गई जिम्मेदारी
Nine year old child dies due to malaria : गांववालों ने बताया कि बेलगहना स्थित स्वास्थ्य केंद्र में एक डाक्टर स्पर्श गुप्ता की पोस्टिंग है। वे लंबे समय से छुट्टी पर हैं। कुछ दिन पहले कलेक्टर अवनीश शरण क्षेत्र का दौरा कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया था। इस बीच उन्हें डाक्टर के छुट्टी पर होने की जानकारी दी गई थी। तब कलेक्टर ने अधिकारियों को इसका प्रतिवेदन बनाकर भेजने निर्देश दिए थे। इसके बाद भी दूसरे डाक्टर की पोस्टिंग नहीं हो पाई थी। अब बच्चे की मौत के बाद बीएमओ ने डाक्टर तन्मय साहू को बेलगहना की जिम्मेदारी सौंपी है।