New delhi politics : फिर जुमले भरे ही साबित हुए मोदी सरकार के 100 दिन, देश के लिए रहे बेहद कठिन, न एजेंडा दिखा, न कोई दावा टिका

New delhi politics :

New delhi politics :  फिर जुमले भरे ही साबित हुए मोदी सरकार के 100 दिन, देश के लिए रहे बेहद कठिन, न एजेंडा दिखा, न कोई दावा टिका

New delhi politics :  नयी दिल्ली !  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला बालते हुए कहा है कि उसके पहले 100 दिन फिर जुमले भरे ही साबित हुए हैं।

श्री खड़गे ने बुधवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि मोदी सरकार फिर जुमले पर सवार होकर काम कर रही है और वह चुनाव में किये अपने किसी वादे पर अब तक खरी नहीं उतरी है।

उन्होंने कहा, “मोदी सरकार के 100 दिन, देश के लिए रहे बेहद कठिन। न एजेंडा दिखा, न कोई दावा टिका,

वही जुमले, वही पीआर स्टंट…।”

New criminal laws : नए आपराधिक कानूनों के तहत 5 लाख 56 हजार प्राथमिकी दर्ज, आठ लाख से अधिक अधिकारियों को किया गया प्रशिक्षित

New delhi politics : कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “इस ठगबंघन से ऊब चुका है देश, जनता में सहनशीलता नहीं रही अब शेष।”

Related News