Negligence of Kondagaon : कोंडागांव स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही…करोड़ों के वाहन कबाड़

कोंडागांव स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही...करोड़ों के वाहन कबाड़

परिसर में खड़ी गाडिय़ां, आरटीओ ने भी खींचे हाथ; आम जनता भुगत रही खामियाजा

कोंडागांव। कोंडागांव में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से आपातकालीन सेवाएं देने वाली करोड़ों रुपए के वाहन कबाड़ हो रहे हैं। समय पर वाहनों के रजिस्ट्रेशन नहीं करने पर आरटीओ विभाग ने भी हाथ खड़े कर दिए। विभाग का कहना है कि रजिस्ट्रेशन समय पर होता है। अब इन वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकता। शासन के अलग-अलग मदो से वाहनों की खरीदी 2017 से लेकर 2019-20 में की गई थी।

वाहनों की खरीदी के बाद वाहन शाखा प्रभारी का काम वाहनों का रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। लेकिन रजिस्ट्रेशन करवाने का विभाग के पास समय नहीं था। इसका खुलासा तब हुआ जब वाहन से मरीजों को अस्पताल लाते समय सडक़ हादसा हुआ और वाहनों के दस्तावेज नहीं मिले।
https://aajkijandhara.com/student-dies-due-to-anemia-health-deteriorated-in-potakabin-hostel-bijapur/

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि हमने कलेक्टर और राज्य शासन को अवगत करवाया है और पत्र भी लिखा है। आज 6 महीने हो चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वाहनों को चाह कर भी परिसर से बाहर नहीं निकाला जा सकता, क्योंकि इन वाहनों के तो नंबर है न ही इंश्योरेंस। विभाग की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

Related News

Related News