:विनोद कुशवाहा:
बिलासपुर । जिले के मस्तुरी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सुकुलकारी स्थित गौठान में
गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, गौठान के
बाहर करीब दर्जनभर से अधिक गौवंश अचेत अवस्था में पड़े मिले,
जिनमें कई की मौत हो चुकी है, जबकि कुछ की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि इस गौठान में सैकड़ों की संख्या में गौवंश रखे गए हैं, लेकिन चारा और पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है। यही कारण बताया जा रहा है कि पशुओं की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है।
ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कई दिनों से गौठान में चारे और पानी की भारी कमी बनी हुई है, जिसकी शिकायत कई बार की गई, पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
घटना की जानकारी मिलने पर गौरक्षक दल मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया। टीम ने मौके से वीडियो और फोटो लेकर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी है तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय पर व्यवस्था सुधारी नहीं गई तो और भी पशुओं की जान खतरे में पड़ सकती है। फिलहाल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित विभाग को सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।