Naxalites arrested
सुकमा जिले में पुलिस के नक्सल अभियान को एक और सफलता मिली है पुलिस ने 1 इनामी समेत 3 नक्सलियों को पकड़ा है.
जिला के चिंतलनार थाना इलाके से पुलिस ने 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया. जिसमें से एक के उपर 2 लाख का इनाम था. ये सभी ये सभी कई वारदातों में शामिल से जिसमें ग्रामीणों के अपहरण और हत्या जैसी घटना भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: SushasanTihar : शत्रुघन सिन्हा की मांग वित्त मंत्री ओपी चौधरी को हटाया जाए… कांग्रेस ने लिखा- उल्टा पड़ा दांव