Naxal-free village
पुलिस को सोमवार को सुकमा जिले में एक बड़ी सफलता मिली. जहां 16 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. इन सभी पर कुल 25 लाख रुपए का इनाम था. इनमें एक महिला भी शामिल है.
इन नक्सलियों के सरेंडर के साथ ही केरलापेंदा ग्राम पंचायत पूरी तरह नक्सलमुक्त हो गया. राज्य सरकार की योजना के अनुसार नक्सलमुक्त ग्राम पंचायत को 1 करोड़ रुपए की विकास सहायता दी जाएगी. सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि नक्सली ‘नियद नेल्लनार’ योजना से प्रभावित होकर मुख्यधारा में लौटे हैं.