:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- बलौदा पुलिस को मुखबीर से मिली जानकारी के बाद ग्राम खोखेपुर गाय गोठान के पास अवैध महुआ शराब रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के पास 50 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया ।
इस संबंध में सरायपाली एसडीओपी ललिता मेहर ने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपीयो का नाम व पता पता पूछने पर अपना मुनीराम सिदार पिता सुन्दर सिदार उम्र 50 साल निवासिप टीभुपाली होना बताया जिसके कब्जे से दो प्लास्टिक थैला के अंदर 04 प्लास्टिक पालीथीन में प्रत्येक में लगभग 05-05 लीटर भरी हुयी अवैध महुआ शराब एवं दो प्लास्टिक बोरी के अंदर 06 प्लास्टिक पालीथीन में भरी हुयी प्रत्येक में लगभग 05-05 लीटर अवैध महुआ शराब जुमला 50 लीटर महुआ शराब मिला। आरोपी के कब्जे से 50 लीटर महुआ शराब कीमती 5000 रूपये कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई है ।