Naxal encounter: नक्सलियों के ठिकानों पर हेलीकाप्टर से बमबारी… देखें वीडियों

Naxal encounter

बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा आपरेशन चौथे दिन भी  जारी है. जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है. दोनों तरफ से रूक -रूक कर गोलीबारी भी जारी है.

नक्सलवाद के खिलाफ जवानों का यह अभियान बीजापुर जिला के उसुर थाना इलाके में कोतापल्ली गांव के कर्रेगुट्टा के पहाड़ी इलाके में जारी है.  सुरक्षा बलों ने इसमें हिड़मा समेत नक्सलियों के बड़े कैडर के कई नेताओं को घेर लिया था. लेकिन वे बच कर भाग निकले. जिसके बाद सुरक्षा बल इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं  वही अब हेलीकाप्टर से नक्सल ठिकानों पर बमबारी भी की जा रही है.

देखें वीडियो:

Related News