नक्सल अभियान में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है सुकमा जिले में जवानों ने 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. इस एनकाउंटर में नक्सल कमांडर जगदीश भी मारा गया. मौके से एके 47 एसएल आर, इंसास राकेट लांचर बीजीएल लांचर भी बरामद किये गए.
https://x.com/AmitShah/status/1905859851710030058
वहीं पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग अभी भी जारी है. सुरक्षाबलों की सफलता पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई दी.

अमित शाह का पोस्ट
यह एनकाउंटर सुकमा जिला के केरलापाल थाना इलाके के गोगुंडा के पहाड़ी इलाके में हुई. जवानों को सूचना मिली थी कि नक्सल कमांडर जगदीश समेत बड़ी संख्या में नक्सली वहां मौजूद है. जानकारी मिलते ही डीआरजी सुकमा और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने आपरेशन लांच किया और गोगुंडा के पहाड़ी इलाके को घेर लिया.
जवानों को देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी जवाबी फायरिंग में जवानों ने 16 नक्सलियों को मार गिराया. इसमें नक्सली कमांडर जगदीश भी ढेर हो गया