कांकेर जिला में सुरक्षाबल-नक्सली मुठभेड़ जारी है. वहीं सुरक्षाबलों ने एक महिला नक्सली का शव बरामद किया है. मौके से हथियार भी बरामद किया गया है. छोटे बेठिया इलाके में यह मुठभेड़ जारी है.
छोटे बेठिया कोटरी नदी पार के ग्राम आमाटोला और कलपर के मध्य जंगल पहाड़ी में मुठभेड़ तब शुरू हुई जब डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) के जवान नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन पर थे. इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी.
मुठभेड़ में दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को मार गिराया. फायरिंग के बीच ही सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है.