Navkar Mahamantra
भगवान महावीर जयंती 10 अप्रैल को मनाया जाएगा. जयंती के एक दिन पहले आज पूरे विश्व में ‘नवकार महामंत्र दिवस’ मनाया गया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर ‘नवकार महामंत्र’ का सामूहिक जाप किया.
‘नवकार महामंत्र दिवस’ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “नवकार महामंत्र का दर्शन विकसित भारत के विजन से जुड़ता है.“ उन्होंने कहा, “मैंने लाल किले से कहा है – विकसित भारत का मतलब है, विकास भी और विरासत भी. एक ऐसा भारत जो रुकेगा नहीं, थमेगा नहीं। जो ऊंचाइयों को छूएगा, लेकिन अपनी जड़ों से नहीं कटेगा.“
आधुनिकता और संस्कृति का सामंजस्य
पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत की ताकत उसकी प्राचीन ज्ञान परंपरा और आधुनिक प्रगति के सामंजस्य में है. उन्होंने कहा कि नवकार महामंत्र जैसे आध्यात्मिक सूत्र हमें यही सिखाते हैं कि हम प्रगति करें, लेकिन अपने मूल्यों और संस्कृति से दूर न हों.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवकार महामंत्र दिवस पर 9 संकल्प भी दिये
यह भी पढ़ें:Tahawwur Rana: आज भारत लाया जाएगा मुंबई आतंकी हमले का मास्टर माइंड तहव्वुर हुसैन राणा…सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
इस कार्यक्रम में 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जो वैश्विक स्तर पर शांति और अहिंसा के संदेश को फैलाने के लिए एकत्रित हुए. श्वेत वस्त्र धारण किए पीएम मोदी ने भक्ति भाव से महामंत्र का उच्चारण किया.