:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के इस अभियान के तहत सरायपाली विकास खंड में 10 नेत्रदानियो ने स्वेच्छा से नेत्रदान किये जाने हेतु घोषणा पत्र भरा तो वहीं 515 बच्चों के आंखों की जांच की गई 371 लोगो का चेकअप किया गया ।

इस संबंध में बीएमओ डॉ कुणाल नायक ने जानकारी देते हुवे बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा अभियान की शुरुवात विगत 25 अगस्त से 8 सितंबर तक आयोजित किया गया । इस अभियान की शुरुवात महासमुन्द कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के मार्ग निर्देशन व सरायपाली एसडीएम अनुपमा आंनद के सानिध्य में सरायपाली ब्लाक में प्रारम्भ किया गया ।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ आई बागेश्वर राव के निर्देशानुसार तथा NPCB मोडल अधिकारी डॉ अनिल गौरियार के निर्देश पर यह अभियान पूर्ण किया गया ।
ब्लाक में सहायक नेत्र अधिकारी श्रीमती समुंद टंडन द्वारा 515 बच्चों के नेत्रों की जांच की गई तो वही 371 अन्य रोगियों के नेत्रो का पूर्ण टेस्ट किया गया । तो वही ब्लाक के लिए यह सबसे बड़ी उपलब्धि रही कि इस राष्ट्रीय अभियान से स्वप्रेरित होकर 10 नेत्रदानियो द्वारा नेत्रदान किये जाने हेतु घोषणा पत्र भरकर अपनी सहमति दी । इसमे 2 विभागीय कर्मचारी भी शामिल हैं ।

बीएमओ डॉ कुणाल नायक ने बताया कि सरायपाली ब्लाक के सभी ग्रामीण क्षेत्रो में स्थापित स्वास्थ्य केंद्रों में इस अभियान के लिए व्यापक प्रचार प्रसार के साथ ही नेत्रदान किये जाने के लिए जागरूकता भी चलाकर ग्रामीणजनों को प्रेरित किया गया जिसके तहत 10 लोगो ने अपनी सहमति दी । सिंघोड़ा स्वास्थ्य केंद्र में भी यह चलाया गया ।
इस अवसर पर नेत्र सहायक अधिकारी श्रीमती समुन्द टण्डन,रोहित कुमार चौहान व पुष्पेन्द्र चंद्र ने नेत्र दान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । वहीं नेत्रदान किसको करना चाहिये व कौन कर सकता है इस पर भी लोगो को जागरूक किया गया । नेत्रदान करने के इच्छुक व्यक्तियो ने फोन कर जानकारी ली जिन्हें पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई ।
