Narayanpur: जैन समाज और जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग शिविर अबूझमाड़ के दिव्यांग जनों को मिला निःशुल्क कृत्रिम अंग, कैलीपर्स, बैसाखी, व्हील चेयर

जैन समाज और जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग शिविर अबूझमाड़ के दिव्यांग जनों को मिला निःशुल्क कृत्रिम अंग, कैलीपर्स, बैसाखी, व्हील चेयर

नारायणपुर । नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में आज से दो दिवसीय निःशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर का आयोजन जैन समाज और जिला प्रशासन व समाज कल्याण विभाग के सयुक्त तत्वाधान में माहका के इनडोर स्टेडियम में राजस्थान के जयपुर जिले से आए महावीर दिव्यांग सेवा सहायता समिति के सहयोग से आयोजित किया गया । शिविर का शुभारंभ जिला कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा दीक्षा खलको और जैन समाज की महिलाओं द्वारा रीबन काटकर किया गया इस दौरान नवकार मंत्र और भगवान महावीर के जयकारे लगाकर कार्य प्रारंभ किया गया । दिव्यांग शिविर में जिले के दिव्यांजनो को कृत्रिम अंग ,कैलीपर्स, बैसाखी, व्हील चेयर जैसी चलने वाली सहायता और अन्य सहायता और उपकरण जांच कर पूरी मुफ्त प्रदान किया जा रहा है । इस शिविर में आए दिव्यांग जनों के चेहरे पर पहली बार इतनी खुशी नजर आई क्योंकि वे अब कृत्रिम अंग के सहारे चल फिर सकते है । शिविर में पहले दिन 260 दिव्यांग जनों ने पंजीयन कराकर स्वास्थ लाभ लेकर शिविर का लाभ लिया , शिविर में जिनके पैर नहीं है , जिनके हाथ नहीं है जो चल नहीं पा रहे है वैसे दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग लगाया गया ओर विलचेयर , ट्रायसिकल का वितरण किया गया जिसमें ट्रायसिकल 65 हितग्राही , विलचेयर 20 हितग्राही , बैसाखी 20 हितग्राही , इरिंग हेड 40 हितग्राही , पैर हाथ 20 हितग्राही , छड़ी 3 हितग्राही , वाल्कर 1 हितग्राही को मिला।

प्रतिष्ठा ममगाई जिला कलेक्टर ने कहा कि दिव्यांग जनों को जैन समाज द्वारा शिविर लगाकर निशुल्क सेवा भाव से जो मदद की जा रही है वो काबिले तारीफ है , जिला प्रशासन के साथ समाज भी आगे आए तो ये दिव्यांग जन समाज में अपने आप को अकेला नहीं पाएंगे क्योंकि आप सभी लोग इनके साथ खड़े है जयपुर की सेवा संस्थान को इनके पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद देती हु । वही जयपुर सेवा संस्थान के सदस्य ने कहा कि कृत्रिम अंग , कैलिपर्स आदि के फिटमेंट के मामले में दिव्यांग के लिए दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है जो कृत्रिम अब (जयपुर फूट सहित ) कैलीपर्स, बैसाखी, व्हील चेयर जैसी चलने वाली सहायता और अन्य सहायता और उपकरण पूरी तरह से मुफ्त प्रदान करता है। संस्थान का मुख्य उद्देश्य शारीरिक रूप से अक्षम लोगों, विशेष रूप से संसाधन-विहीन लोगों का शारीरिक और सामाजिक-आर्थिक पुनर्वास है, ताकि वे सम्मान का जीवन जी सकें और समुदाय के उत्पादक सदस्य बन सकें।  यह शारीरिक रूप से दिव्यांग लोगों के लिए सहायता और उपकरणों के विकास और सुधार में वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान भी करता है और ऐसे उत्पादों के निर्माण से संबंधित ज्ञान और विशेषज्ञता के प्रसार के लिए कार्यशालाओं और सेमिनारों का आयोजन भी करता है। हमारी कोशिश रहेगी कि हम बस्तर में भी हमारी संस्थान खोले ताकि बस्तरवासियों को भी निःशुल्क सेवा भाव से लाभ मिल सके ।

समाज कल्याण विभाग की अधिकारी ने कहा कि जैन समाज नारायणपुर और समाज कल्याण विभाग के सयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय दिव्यांग शिविर का आयोजन श्री भगवान महावीर सेवा सहायता समिति जयपुर के सहयोग से किया गया । शिविर में पहले दिन 260 दिव्यांग जनों ने पंजीयन कर शिविर का लाभ लिया पहली बार नारायणपुर जिले में कृत्रिम अंग लगाने का शिविर लगाया गया है जिसका लाभ दिव्यांग हितग्राहियों ने लिया है कल शिविर का अंतिम दिन है सभी से अपील है कि दिव्यांग जनों को लाभ दिलाने महाका इनडोर स्टेडियम में लाने का कष्ट करे । महावीर दिव्यांग सेवा सहायता समिति के सदस्यों अनुज लोधी , प्रदीप शर्मा , राजेन्द्र सनी , मानसिंह , अनवर अहमद , मनोज सोलेत , दिनेश सैनी , दिनेश दिवाकर , नरेन्द्र नायक , सागर दल , जितेन्द्र सिंह तोमर बम्बई ने शिविर में अहम योगदान दिया । जैन समाज के वरिष्ठ रानीदान देशलहरा, जैन समाज के अध्यक्ष भंवर लाल गोलछा , मंगलचंद जैन, जवरीलाल चौरडिया , जिला व्यापारी संघ के अध्यक्ष पंकज जैन , पवन श्रीश्री माल , डिंपल देशलहरा , बंटी जैन , विकास गोलछा , जैन समाज की महिलाएं मौजूद रही ।

Related News

Related News