Nagar Panchayat Pratappur: नगर पंचायत प्रतापपुर अध्यक्ष एवं पार्षदों ने ली शपथ सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज थे मुख्य अतिथि

नगर पंचायत प्रतापपुर अध्यक्ष एवं पार्षदों ने ली शपथ सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज थे मुख्य अतिथि

कार्यक्रम के अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने किया सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब ट्रिपल इंजन की सरकार चहुंमुखी होगी विकास

प्रतापपुर। नगर पंचायत प्रतापपुर के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन मंगल भवन नया बस स्टैंड में किया गया था शपथ ग्रहण समारोह में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज के मुख्य आतिथ्य एवं क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के उपस्थिती में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। अनुविभागीय अधिकारी प्रतापपुर ललिता भगत द्वारा सर्व प्रथम नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती मानती योगेन्द्र सिंह एवं सभी पंद्रह वार्ड के नव निर्वाचित पार्षदों को क्रमवार एक-एक कर शपथ दिलाई गई।

मुख्य अतिथि सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने नव निर्वाचितों को बधाई दी और आशा व्यक्त की यह टीम नगर पंचायत की तस्वीर बदलने में सक्षम साबित होगी और नगर पंचायत का सर्वांगीण विकास होगा। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रही क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने भी नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पार्षदों को बधाई दी और नगर के विकास को मूर्त रूप देने का आव्हान किया। साथी उन्होंने कहा कि अब ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है केंद्र प्रदेश नगर सभी जगह हमारी सरकार है हम सरकार की हर योजना को हर आम नागरिक तक पहुंचाएंगे कार्यक्रम में स्वागत भाषण नगर पंचायत सीएमओ ने दिया इस दौरान भीमसेन अग्रवाल शशिकांत गर्ग मंडल अध्यक्ष मुकेश तायल पुर्व मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी लालती मराबी प्रेमपाल अग्रवाल आनन्द शुक्ला सहीत नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related News