MP Crime Big News : लापता बच्ची का शव बंद पड़े फ्लैट से बरामद, एक व्यक्ति पुलिस हिरासत में
MP Crime Big News : भोपाल ! मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र स्थित बाजपेयी नगर की एक बिल्डिंग से तीन दिन पूर्व लापता पांच वर्षीय एक बच्ची का शव आज दोपहर उसी बिल्डिंग के एक बंद पड़े फ्लैट से बरामद किया गया। पुलिस ने इस मामले में एक संदेही को हिरासत में लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार की दोपहर बच्ची अचानक लापता हो गयी। इसके बाद उसकी खोजबीन की गयी, जब वह कहीं नहीं मिली तो परिजनों द्वारा इस मामले की शिकायत शहजहांनाबाद थाने में दर्ज करायी गयी। पुलिस ने मामले की गंभीरता के मद्देनजर उसकी खोजबीन शुरू की और तीन दिन बाद बच्ची के फ्लैट के सामने वाले बंद फ्लैट से उसका शव पानी की टंकी से बरामद किया गया।
MP Crime Big News : पुलिस ने बच्ची को शव को पोस्टमार्टम के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल (एम्स) भेज दिया है। वहीं इस मामले में एक संदेही को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।