मुंबई। सलमान खान की ओर से होस्ट किया जाने वाला बिग बॉस 19 अगस्त में अपने ग्रैंड प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है. जैसे-जैसे लॉन्च नजदीक आ रहा है, रियालिटी शो को लेकर कई तरह के अपडेट्स सामने आ रहे हैं. इस सीजन में बॉलीवुड, टेलीविजन इंडस्ट्री, यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की हस्तियां शामिल होंगी. अब महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचकर फेमस हुईं मोनालिसा ने भी शो में भाग लेने की इच्छा जताई है.
बिग बॉस 19 में भाग लेने पर क्या बोली मोनालिसा
दरअसल मोनालिसा का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्हें किसी प्रमोशन में जाते हुए देखा जा सकता है. ब्लैक अनारकली सूट में वह काफी खूबसूरत लग रही है. इसी बीच पैपराजी ने उनसे पूछा कि क्या आपको बिग बॉस में जाने का मौका मिलेगा, तो आप जाना चाहेंगी. इसपर सोशल मीडिया सेंसेशन ने तुरंत कहा, ”हां जरूर मैं जाउंगी.” हालांकि एक्ट्रेस शो का हिस्सा बनेंगी या नहीं इसपर सस्पेंस बना हुआ है.
कब से ऑनएयर होगा बिग बॉस 19
बिग बॉस के लेटेस्ट सीजन का प्रीमियर 29-30 अगस्त, 2025 के वीकेंड में होने की उम्मीद है और यह पांच महीने तक चलेगा. यह अब तक का सबसे लंबा सीजन माना जा रहा है. हालांकि शो के प्रीमियर को लेकर अभी तक कलर्स टीवी ने कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है.