:रामनारायण गौतम:
सक्ती: मुख्यमंत्री निवास में आयोजित लोकतंत्र सेनानी (मीसाबंदी) सम्मान समारोह में जिले के ग्राम पिहरीद निवासी गोपाल शर्मा को सम्मान करने के लिए आमंत्रित किया गया.
गोपाल शर्मा 17नवम्बर 1975को आपतकाल के खिलाफ तहसील मुख्यालय सक्ती में अपने पांच साथियों के साथ लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आव्हान पर सत्याग्रह किया. 18 नवम्बर 1975 से 21मार्च 1977आपतकाल पर्यंत केन्द्रीय कारागार बिलासपुर में आंतरिक सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध रहे. आपतकाल समाप्ति के पश्चात 21मार्च 1977को जेल से रिहा हुए. लगातार धार्मिक सामाजिक राजनैतिक कार्यों में सक्रियता भूमिका निभाने वाले गोपाल शर्मा को सम्मानित किये जाने से क्षेत्र में उत्साह है.