रायपुर। राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसिया के तीन बच्चों लवकुमार यादव, अतुल कुमार निषाद व कृतिका बारमते का चयन हुआ।
शिक्षक मोहिन्दर सिंह वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय प्रावीण्य सह छात्रवृत्ति परीक्षा की सालभर तैयारियों के बाद उपरोक्त तीनों बच्चों ने सफलता प्राप्त कर अपने शिक्षको,पालको व विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।साथ ही पिछले साल से उपरोक्त परीक्षा की तैयारी कक्षा 6वी से प्रारम्भ कराया गया है अत: आने वाले वर्षों में और अधिक बच्चों का चयन उक्त परीक्षा में होने की संभावना बढ़ेगा। परीक्षा में चयन के बाद 9वी से 12 वी तक अगले 4 साल में 48000 हजार रुपये छात्रवृत्ति के रूप में प्राप्त होगा जिससे बच्चों का अध्ययन यात्रा सुगम हो सकेगा।निश्चित ही विद्यार्थियों की सफलता से क्षेत्र के विद्यालयो के होनहार बच्चों को प्रेरणा मिलेगा। इस सफलता से क्षेत्र के शिक्षको, पालकों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियों में हर्ष है।
Merit Scholarship- राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में 3 छात्रों का चयन

19
May