Meet to Kedar Kashyap: वन मंत्री केदार कश्यप से मिले बीजेपी जिलाध्यक्ष…जिले के विकास को लेकर हुई चर्चा

Meet to Kedar Kashyap

:राजेश गुप्ता:

बैकुंठपुर: कोरिया भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने भाजपा मीडिया,आईटी सेल और सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं के साथ वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल एवं सहकारिता विभाग मंत्री केदार कश्यप से सौजन्य मुलाकात की।

इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री तिवारी ने श्री कश्यप को कोरिया जिले आने का न्योता दिया और जिले के वनांचल इलाकों के विकास सहित गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व के विषय पर विस्तृत चर्चा की, वन मंत्री ने टाइगर रिज़र्व पर विस्तृत चर्चा की, सोनहत क्षेत्र  की भौगोलिक परिस्थितियों पर पदाधिकारियों से चर्चा की. मंत्री श्री कश्यप ने जिलाध्यक्ष श्री तिवारी के आमंत्रण को स्वीकार करते हुएशीघ्र ही कोरिया प्रवास कार्यक्रम बनाने की बात कही । वन मंत्री ने वन्य जीवों के संरक्षण हेतु स्थानीय लोगों की भूमिका  पर भी चर्चा किया और पर्यावरणीय प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए जनजागृति के लिए भी प्रयास किए जाने के लिए योजना पर कार्य की आवश्यकता पर बल दिया.

Related News

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी, जिला सह मीडिया प्रभारी तीरथ राजवाड़े, विवेक गुप्ता, सोनालाल राजवाड़े, शिवकांत राजवाड़े, राजेश साहू, तुलेश्वर यादव, विष्णु यादव, दिपेन्द्र राजवाड़े, सुरेश पैकरा उपस्थित रहे।

Related News