महापौर मीनल चौबे पहुंची बूढ़ा तालाब… अधिकारियों को लगाई फटकार

रायपुर महापौर मीनल चौबे मंगवलार को बूढ़ा तालाब पहुंची और उन्होने वहां आमजनों से समस्याओं के बारे में बात की इसके अलावा महापौर ने बूढ़ा तालाब के पास बन रहे चौपाटी का भी निरीक्षण किया.

 

महापौर ने इस दौरान कहा कि बूढ़ा तालाब हमारी एतिहासिक धरोहर है इसके पास बन रहे चौपाटी से आसपास के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ो रूपए खर्च कर पाथ वे बनाया गया था लेकिन अब वहां पर चौपाटी बनाई जा रही है इसकी लागातार शिकायत मिल रही थी

 

 

Related News