जम्मू कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने वाले दो गुटो ने अलगाववाद से नाता तोड़ लिया है. हुर्रियत कांफ्रेंस के दो गुट जे एंड के पीपुल्स मूवमेंट और डेमोक्रेटिक पॉलिटिकल मूवमेंट ने अब अलग राह अपना ली है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसका स्वागत किया है.
अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स में इसकी जानकारी दी उन्होने लिखा ‘कश्मीर में अलगाववाद इतिहास बन चुका है.मोदी सरकार की एकीकरण नीतियों ने जम्मू-कश्मीर से अलगाववाद को खत्म कर दिया है. हुर्रियत से जुड़े दो संगठनों ने अलगाववाद से सभी संबंध तोड़ने की घोषणा की है. मैं भारत की एकता को मजबूत करने की दिशा में इस कदम का स्वागत करता हूं और ऐसे सभी समूहों से आग्रह करता हूं कि वे आगे आएं और अलगाववाद को हमेशा के लिए खत्म कर दें. यह प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के विकसित, शांतिपूर्ण और एकीकृत भारत के निर्माण के सपने की बड़ी जीत है.