जनमंच पर मनोहर तेली ने छोड़ी अपने अभिनय की छाप…

रायपुर। छत्तीसगढ़ फिल्म एंड विजुअल आर्ट सोसाइटी द्वारा जनमंच सड्डू में अभिनेता मनोहर तेली के एकल नाटक 'संक्रमण' की शानदार प्रस्तुति दी गई। हंसते-हंसाते रुलाने वाले इस नाटक की प्रस्तुति अभिनेता मनोहर तेली पिछले 15 साल में 115 बार दे चुके है। नाटक 'संक्रमण' कामतानाथ की कहानी पर आधारित था जिसे देखना दर्शकों के लिए एक अलग अनुभव रहा। मध्यमवर्गीय परिवार की यह कहानी जिसमें एक पिता की पीढ़ा को बताया गया है कि कैसे परिवार को संभालू, कैसे बच्चों को अच्छी परवरिश दूं, कैसे अपने मां-बाप की देखभाल करूं। नाटक में एक ही चीज पर पिता और पुत्र के अलग-अलग दृष्टिकोण को दिखाया गया है किस तरह एक जनरेशन से दूसरे जनरेशन की सोच बदलती है और दोनों के विचार कैसे समय के साथ-साथ अलग-अलग हो जाते है उसका शानदार मंचन किया गया। जिसमें फिर जब पुत्र, पिता की जगह ले लेता है तो उसका भी नजरिया वहीं हो जाता है। पिता, पुत्र और मां की भूमिकाएं अकेले मनोहर तेली ने ही की और यह नाटक दर्शकों के दिलों में गहरे तक उतर गया।

मनोहर तेली ने नाटक के बाद बताया की छत्तीसगढ़ फिल्म एंड विजुअल आर्ट सोसाइटी के अध्यक्ष सुभाष मिश्र जी के आमंत्रण पर छत्तीसगढ़ में वे पहले भी इस नाटक की प्रस्तुति दे चुके है और आसपास के क्षेत्रों में कई फिल्मों की शूटिंग के लिए भी आ चुके है। उन्होनें बताया की छत्तीसगढ़ में अभिनय के क्षेत्र में अपार संभावनाएं देखी जा सकती है। उन्होनें साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल जी का जिक्र करते हुए कहा कि मैं उनकी जन्मभूमि (छत्तीसगढ़) को प्रणाम करता हूं। उन्होनें कहा जबलपुर जाना जाता है तो हरिशंकर परसाई के नाम से जाना जाता है और अगर रायपुर जाना जाएगा तो वो विनोद कुमार शुक्ल जी के नाम से जाना जाएगा।

टी वी , सिनेमा और रंगमंच के कलाकार NSD से पास आऊट मनोहर तेली इन दिनों छत्तीसगढ़ में नाटक मंडली की एक फिल्म ‘ले चलो अमेरिका’ की शूटिंग में आये हुए हैं । रंगमंच का उनका प्रेम और हमारी चाहत उन्हें जनमंच तक ले आई । कामतानाथ की कहानी संक्रमन जो दो पीढ़ियों के द्वंद्व पर आधारित है , की बहुत शानदार प्रस्तुति मनोहर तेली ने की । पिता , पुत्र और मॉ के जीवंत अभिनय ने दर्शकों को प्रभावित किया ।


छत्तीसगढ़ फिल्म एंड विज़ुअल आर्ट सोसाइटी की ओर से IFS मुदित सिंह , डॉ योगेन्द्र चौबे , डॉ सुयोग पाठक , नवीन श्रीवास्तव ने शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर मनोहर तेली का सम्मान किया । इस अवसर पर मनोहर दिल्ली और अतिथियों ने अपने विचार भी व्यक्त किये । सोसायटी की ओर से श्रीमती रचना मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत किया ।

मनोहर तेली एक प्रमुख भारतीय अभिनेता, लेखक, निर्देशक और थिएटर कलाकार हैं, जो मुख्य रूप से बॉलीवुड और हिंदी थिएटर में सक्रिय हैं। वे उदयपुर, राजस्थान के निवासी हैं और अपनी कठिन संघर्षपूर्ण यात्रा के लिए जाने जाते हैं। मनोहर तेली ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की और बाद में फिल्मों तथा टेलीविजन में अपनी पहचान बनाई। वे न केवल अभिनय में कुशल हैं, बल्कि लेखन और निर्देशन के क्षेत्र में भी योगदान दे चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *