Mann Ki Baat
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में दी नवरात्रि और हिंदू नववर्ष की शुभकामना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 120वें एपिसोड में देशवासियों को चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पाड़वा और हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दीं.
पीएम मोदी ने कहा, “आज बहुत पावन दिन पर मुझे आपसे ‘मन की बात’ करने का अवसर मिला है. आज चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है, जिससे नवरात्रि का आरंभ होता है और भारतीय नववर्ष भी शुरू होता है”.
उन्होंने बताया कि इस वर्ष ‘विक्रम संवत 2082’ का प्रारंभ हो रहा है, जो भारतीय संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक है.
प्रधानमंत्री ने विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले गुड़ी पाड़वा (महाराष्ट्र), उगादि (तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक), बिहू (असम), पुतांडु (तमिलनाडु) और विशु (केरल)जैसे त्योहारों का भी उल्लेख किया.
https://x.com/PMOIndia/status/1906218511665340796
‘मन की बात का यह 120वां एपिसोड था, जिसमें पीएम मोदी ने देशभर के लोगों से सीधा संवाद किया.
https://x.com/PMOIndia/status/1906225231410147449
उन्होंने नववर्ष और नवरात्रि के पावन अवसर पर सामाजिक सद्भाव, सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया.
प्रधानमंत्री ने देशवासियों से नए साल में नए संकल्प लेने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया.