Manipur incident : मणिपुर में लांघी गई क्रूरता की सीमा, सर्व आदिवासी समाज ने सौंपा नायब तहसीलदार को ज्ञापन

Manipur incident :

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

 

Manipur incident मणिपुर की घटना को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने सौंपा नायब तहसीलदार को ज्ञापन

 

Manipur incident कसडोल !  सर्व आदिवासी समाज ने मणिपुर में आदिवासी समाज की युवती के साथ गैंगरेप की घटना सहित एसटी जाति प्रमाण पत्र के सहारे प्रदेश के विभिन्न विभागों में नौकरी कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा !

इस दौरान सर्व आदिवासी समाज ने कहा कि मणिपुर में आदिवासियों के साथ क्रूरता की सीमा लांघ गई है ! आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया जा रहा है , उनके साथ गैंगरेप किया गया ! उसके परिवारजनों की हत्या कर दी गई और इन सब घटनाओं के बाद ही वहां का शासन -प्रशासन हाथ पर हाथ बांधे बैठी है !

घटना के 84 दिन बीत जाने के बाद भी दरिंदगी करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं ! राज्य सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करना तो दूर इस घटना से भी अनभिज्ञता जाहिर कर रहा है जो मानवता के लिए शर्म की बात है !

सर्व आदिवासी समाज ने आगे कहा कि प्रदेश में सन 2000 से 2020 तक सामान्य प्रशासन विभाग में 758 ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों की शिकायतें प्राप्त हुई थी जो एसटी का फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवाकर सरकारी पदों पर नौकरी कर रहे हैं !

सामान्य प्रशासन द्वारा 659 मामलों की जांच उपरांत 267 ऐसे मामले जो पूर्णता एससी -एसटी का फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवाकर विगत कई वर्षों से छत्तीसगढ़ में बड़े अधिकारी व कर्मचारी बने हुए हैं ! सर्व आदिवासी समाज द्वारा इन फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारियों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करने एवं आज तक के प्राप्त इनके वेतन भत्तों की वसूली करने के लिए कई बार ज्ञापन सौंपने के साथ ही आंदोलन कर चुका है ! सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा चिन्हित 267 फर्जी अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ सर्व आदिवासी समाज बार-बार कार्रवाई करने की मांग करता है ! विगत दिनों राजधानी रायपुर में एसटी -एससी के युवाओं द्वारा नग्न प्रदर्शन किया था !

शासन द्वारा इन युवाओं को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जिसकी सर्व आदिवासी समाज इन सभी एससी व एसटी प्रदर्शनकारी युवाओं की नि:शर्त रिहाई की मांग करता है ! ज्ञापन सौंपने वालों में युवा प्रभाग जिला उपाध्यक्ष नील सिंह जगत ,शिवनारायण , महासभा अध्यक्ष शिव कुमार गोंड़ , ब्लॉक उपाध्यक्ष सहदेव गोंड़ , उपाध्यक्ष दीपक ध्रुव , सहदेव सिंह , परसराम धर्मेंद्र , अगर सिंह पैकरा , ईश्वर गोंड़ , रामकृपाल , अनुज , दिनेश ठाकुर आदि शामिल रहे !

Kasdol News Update : सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण में अनदेखी, खेत , ट्रैक्टर , कार है फिर भी उन्हें पृथक परिवार बताकर फायदा पहुंचाने का किया जा रहा प्रयास
इस संबंध में नायब तहसीलदार कसडोल अनिरुद्ध मिश्रा ने कहा कि सर्व आदिवासी समाज ने मणिपुर की घटना व फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा है ! ज्ञापन को वरिष्ठ अधिकारी कार्यालय भेज कर उचित कार्रवाई की जाएगी !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU