Kasdol Big News : रोका -छेका फेल, गौठान पड़े सूने ,सड़क पर मवेशियों का डेरा

Kasdol Big News :

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

Kasdol Big News : रोका -छेका के नाम पर केवल नारेबाज़ी

 

लाखों के खर्च के बावजूद रोका -छेका अभियान हो रहा फ्लाप साबित

Kasdol Big News कसडोल  !  छत्तीसगढ़ शासन ने गोधन न्याय योजना के तहत रोका -छेका अभियान जोर-शोर से प्रारंभ कर प्रचार प्रसार में लाखों रुपए खर्च किया परंतु अब यह फ्लाप साबित हो रहा है ! कसडोल नगर पंचायत सहित अन्य ग्रामों के चौक -चौराहों , सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है ! इसके चलते लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं !

ग्रामीण अंचल में हालत यह है कि गौठान सूने पड़े हैं और पशुपालक अपने जानवरों को खुले में चरने के लिए छोड़ दे रहे हैं !

विदित हो कि अंचल में लाखों रुपए खर्च कर कई ग्रामों में गौठान बनाए गये हैं लेकिन इन गौठानों में मवेशियों के लिए चारा -पानी की व्यवस्था नहींं है !

सरकार की रोका-छेका अभियान सभी ग्राम पंचायतों बैगनडबरी , बिलारी , खर्री ,आमाखोहा , देवरी कला , छेछर , चिचपोल , बोरसी , बगार में ठप पड़ा हुआ है !

Manipur incident : मणिपुर में लांघी गई क्रूरता की सीमा, सर्व आदिवासी समाज ने सौंपा नायब तहसीलदार को ज्ञापन

मवेशी सड़कों पर डेरा जमाए हुए हैं ! इससे कभी भी दुर्घटना घट सकती है ! कहीं – कहीं पर मवेशी दुर्घटना के शिकार भी हो रहे हैं ! खेतों में धान- रोपाई , बियासी का काम चल रहा है ! ऐसे में खुले में घूम रहे मवेशी , धान की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं ! किसानों ने शासन -प्रशासन से रोका- छेका अभियान का कड़ाई से पालन कराने तथा खुले में मवेशी छोड़ने वाले , मवेशी मालिकों पर कार्रवाई करने की मांग की है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU