Makar Sankranti- मकर संक्राति पर बच्चों व युवाओं ने उड़ाए पतंग

दान-पुण्य कार्य भी हुए

दुर्जन सिंह
बचेली। मकर संक्राति के पावन अवसर पर बचेली नगर में चारो ओर रौनक छाई रही। मंकर संक्राति की सुबह मंगलवार को लोग मंदिरो में पूजा अर्चना करना पहुॅचे। सभी शिवालय में अलसुबह से ही भक्तो की भीड़ देखी गई। मंदिर पहुॅचकर लोगो ने भगवान से सुख-समृद्वि की कामना की। साथ ही लोग दानपुण्य करते हुए भी दिखाई दिेये। मंगलवार दिन होने के कारण हनुमान जी के मंदिर में भी भक्तो की अच्छी खासी भीड़ रही।
पतंगबाजी को लेकेर बच्चेा सहित युवाओ में भी खासा उत्साह देखने को मिला। अपने घरो की छतो पर बच्चो व युवाओ की टोली पतंग उड़ाते हुए दिखे। किसी ने गोवंश को हरा चारा व गुड़ खिलाया तो किसी ने गरीबो केा खाना खिलाया तो किसी ने गर्म कपड़े भेंट किए। इस दौरान घरो में विभिन्न पकवान बनाए संक्रांति के अवसर पर तिल के लड्डू बनाए गए।

Related News