राजस्थान के बनास नदी में नहाते समय आठ युवकों की डूबने से मौत हो गई. जबकि तीन अभी भी लापता हैं. ये सभी युवक जयपुर के रहने वाले थे और पिकनिक मनाने टोंक आए थे. घटना पुराने फ्रेजर ब्रिज के पास हुई, जहां नदी की अचानक गहराई में जाने से युवकों के डूबने की घटना हुई.
हादसे की जानकारी लगने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी शोक जताया.
क्या हुआ था?
– समय: हाल ही में (ताजा घटना)
– स्थान: बनास नदी, पुराना फ्रेजर ब्रिज, टोंक
– पीड़ित: जयपुर के 11 युवक (20-25 वर्षीय)
घटना का विवरण:
– युवकों का समूह पिकनिक मनाने बनास नदी के पास पहुंचा और नहाने उतर गया।
– अचानक एक युवक गहरे पानी में फंस गया, बाकी साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की।
– एक के बाद एक कई युवक पानी में डूबने लगे।
– स्थानीय लोगों ने तीन युवकों को बचाया, लेकिन आठ की मौत हो गई।
– तीन युवक अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है।