Madhya Pradesh Tiger State : मध्यप्रदेश CM ने कहा – ‘टाइगर स्टेट’ की उपाधि, इसलिए बढ़ जाती है हमारी जिम्मेदारी
Madhya Pradesh Tiger State : भोपाल ! मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज ‘विश्व बाघ दिवस’ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य को ‘टाइगर स्टेट’ की उपाधि मिली हुई है, ऐसे में बाघ संरक्षण की प्रदेश की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है।
डॉ यादव ने अपनी एक्स पोस्ट में कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि मध्यप्रदेश ‘टाइगर स्टेट’ अर्थात भारत के अधिकांश बाघों का घर है। मध्यप्रदेश ने अपनी इस उपलब्धि से इको टूरिज्म की ओर तेजी से कदम बढ़ाए हैं, इसलिए हमारी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है कि बाघों के संरक्षण को बढ़ावा दें, उनके प्राकृतिक आवासों की रक्षा करें तथा पर्यावरण संतुलन की दिशा में सदैव कार्य करते रहें।’