lord shree krishna भगवान श्री कृष्ण ने लीलाओं के माध्यम से समाज को प्रदान किया अद्भुत ज्ञान

lord shree krishna

lord shree krishna भगवान श्री कृष्ण ने लीलाओं के माध्यम से समाज को प्रदान किया अद्भुत ज्ञान

lord shree krishna सक्ती ! सरसीवा जिला सारंगढ़ श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा में भगवान श्री कृष्ण की संपूर्ण लीलाएं वर्तमान समाज के लिए एक बहुत बड़ी प्रेरणा है भगवान श्री कृष्ण ने अपनी सभी लीलाओं के माध्यम से समाज को अद्भुत ज्ञान प्रदान किया है l

lord shree krishna भागवत की कथा में अद्भुत ज्ञान भरा हुआ है जिससे श्रोता अपने जीवन को धन्य करते हुए अक्षय पुण्य की प्राप्ति करते हैं l श्री कृष्णा कृत संकल्पित है उन्होंने सर्वप्रथम जल , फल और फल को मुक्त कर ब्रज वासियों को आनंद प्रदान किया l यह उद्गार सरसीवा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन व्यास पीठ से छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध भागवताचार्य राजेंद्र महाराज ने श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए कही l

lord shree krishna 5 वर्ष की आयु में ही श्री कृष्ण ने वृंदावन लीला करते हुए यमुना के जल को प्रदूषण मुक्त करने के लिए कालिया नाग को यमुना से बाहर निकाल कर रमण द्वीप भेजा और ताल वन मैं रहने वाले धनुका शुर दानव को बलराम जी के हाथों से वध करा कर वन के फल को ब्रज वासियों को प्रदान किया l

lord shree krishna भूमि पर bhaumasur का अधिकार था जिसका वध कर भूमि को भी मुक्त किया l श्रीमद्भागवत की कथा हमारे पौराणिक काल के आकक्षाओं और वैदिक परंपरा का स्मरण है तो यही भागवत की कथा वर्तमान भारत का शोध है , और यही आने वाले कल अर्थात भविष्य के लिए नई योजना भी है l

lord shree krishna कथा व्यास राजेंद्र जी महाराज द्वारा मैया यशोदा को वैष्णवी माया , यमला अर्जुन उद्धार , चीरहरण , गोवर्धन लीला तथा छप्पन भोग की कथा का विस्तार से सरस वर्णन कर श्रोताओं को सुनाया गया l

श्री कृष्ण की कथाओं में कर्तव्य ज्ञान और अपने कर्म को सत्कर्म बनाने की सीख दी गई है l गोवर्धन लीला की कथा का विस्तार करते हुए यह आग्रह किया गया कि हम सभी अपने घर में विशिष्ट उत्सव मनाते समय तथा अपने जन्मदिन मनाने के शुभ अवसर पर अपने हाथों से एक वृक्षारोपण कर प्रकृति की रक्षा अवश्य करें , इसलिए भगवान ने गोवर्धन पर्वत अर्थात प्रकृति की पूजा करवाया l

जब तक इस धरती में गौ माता , गंगा मैया , गायत्री शक्ति और गौरी अर्थात हमारी बेटियां सुरक्षित रहेंगे तब तक ही मनुष्य का जीवन सुखमय रह सकता है l

lord shree krishna इस अवसर पर कथा श्रवण करने दिनेश मिश्रा , देवेंद्र साहू , राकेश कुमार शर्मा , गौरीशंकर सुनीता दुबे , नमिता तिवारी , उर्मिला दुबे , शिवरात्रि केसरवानी , जयप्रकाश कुसुम दुबे , कामिनी पंडित चंद्रशेखर दुबे , मीना दिवाकर दुबे , तारिणी दुबे , गोपाल दुबे , सोहन लाल अग्रवाल , हेम प्रकाश जालान , कौशल अग्रवाल , पंडित केशव एवं माधव दुबे , अजय दीवान , बाला एवं प्रिंस तिवारी , माधुरी शैलेंद्र दुबे एवं अनेक श्रोता गण उपस्थित थे l श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक मीरा राम दुबे द्वारा कथा श्रवण कर अक्षय पुण्य करने आग्रह किया गया है l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU