बिहार के समस्तीपुर जिले में एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने एक बड़े शराब तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के नीरपुर में शनिवार को हुई इस छापेमारी ने अधिकारियों को भी चौंका दिया। शराब माफियाओं ने पुलिस को चकमा देने के लिए जमीन के अंदर एक सीक्रेट तहखाना बना रखा था, जिसमें 955 लीटर विदेशी शराब छिपाई गई थी।
छापेमारी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें टीम को तहखाने से शराब निकालते हुए देखा जा सकता है।

तीन बड़े ब्रांड की महंगी विदेशी शराब जब्त
मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग को मिली गुप्त सूचना के बाद की गई कार्रवाई में टीम ने तीन प्रीमियम ब्रांड की शराब बरामद की। इनमें रॉयल स्टैग, रॉयल चैलेंज सहित अन्य महंगी विदेशी ब्रांड शामिल हैं।
इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व मद्य निषेध विभाग के अवर निरीक्षक मुकेश कुमार ने किया।
उत्पाद विभाग के अधिकारियों के अनुसार, शराब माफियाओं ने पुलिस से बचने के लिए जमीन को गहराई तक खोदकर एक मजबूत तहखाना बनाया था। ऊपर से यह जगह बिल्कुल सामान्य जमीन की तरह दिखती थी, जिससे किसी को शक न हो।
उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा,
“जिले में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए आगे भी ऐसे अभियान तेज किए जाएंगे। जिस तरीके से यह तहखाना बनाया गया था, उससे साफ है कि शराब माफिया बेहद चालाकी से काम कर रहे थे।”