भोपाल। मानसून की विदाई के बीच मध्यप्रदेश में हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। मंगलवार को भोपाल समेत 10 जिलों में बारिश दर्ज की गई और मौसम विभाग का अनुमान है कि यह दौर अगले चार दिन तक बना रहेगा। दशहरे के दिन भी बारिश की संभावना है।
मानसून की स्थिति और रिकॉर्ड बारिश
अब तक प्रदेश के 12 जिलों में मानसून की विदाई हो चुकी है। 10 अक्टूबर तक पूरे मध्यप्रदेश से मानसून लौट जाएगा। सितंबर में इस बार औसत 45.2 इंच बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य 37.3 इंच के मुकाबले 7.8 इंच अधिक है।
अक्टूबर में मौसम का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, अक्टूबर में भी मध्यप्रदेश में बारिश, गर्मी और ठंड का मिश्रित मौसम रहेगा। ग्वालियर में पारा रिकॉर्ड 39 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में गुलाबी ठंड के साथ बारिश हुई।
जिलों में हालिया बारिश
मंगलवार को भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत 10 जिलों में बूंदाबांदी हुई। बैतूल में डेढ़ इंच, बालाघाट के मलाजखंड में सवा इंच, दतिया में आधा इंच से अधिक और ग्वालियर में आधा इंच बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा भोपाल, जबलपुर, सागर, डिंडौरी और मुरैना में भी हल्की बारिश हुई।
दिन में गर्मी, रात में ठंड
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अक्टूबर चेंज ओवर पीरियड का महीना होता है। इस दौरान मानसून विदाई पर रहता है और आसमान साफ होता है। यही कारण है कि दिन में गर्मी महसूस होती है, जबकि रात में ठंड बढ़ जाती है।