चारामा। विकासखंड के ग्राम बाग डोंगरी में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी के निज सहायक मोहन मंडावी के घर घुसा तेंदुआ, वन विभाग की उपस्थिति में सुरक्षित जंगल की और भागा तेंदुआ, मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड के ग्राम बाग डोंगरी निवासी मोहन मंडावी जो की विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी के निज सहायक है, गुरुवार 10 अप्रैल के दोपहर को लगभग 12:00 बजे के आसपास उनके घर में एक तेंदुआ घुस गया जो कि उनके घर के पीछे स्थित एक घर में जा घुसा, जिसकी घुराने की आवाज और कुछ ग्रामीणों के द्वारा तेंदुए को घर में घुसते देखा,इसकी जानकारी घरवालों एवं वन विभाग चारामा को दी गई, वन विभाग चारामा की पूरी टीम एसडीओ जसबीर सिंह मरावी, रेंजर श्री जोशी सर एवं अन्य सभी कर्मचारी तत्काल ग्राम बाग डोगरी पहुंचे, सर्वप्रथम ग्रामीणों को सुरक्षित दूरी बनाने की अपील की गई,तेंदुआ की पोजीशन देखते हुए तेंदुए के सुरक्षित बाहर निकालने हेतु एक रास्ता बनाया गया,जिस घर में तेंदुआ घुसा था, उस घर के पीछे की ओर एक रास्ता था,जो की जंगल की ओर जाता था, जिसे तत्काल साफ कराया गया,ताकि तेंदुआ जगह खाली देख शांत माहौल में उस घर से शांतिपूर्वक निकल कर जंगल की ओर चला जाए और वैसे ही हुआ, 12:00 बजे दोपहर से घुसा तेंदुआ शाम होते-होते 6:00 बजे तक अपने आप से निकलकर जंगल की ओर भाग गया। इस दौरान किसी प्रकार की कोई अपनी घटना नहीं हुई, ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को पूरा सहयोग प्रदान किया गया, जिसकी चलते वन विभाग के द्वारा सफल रेस्क्यू किया गया, वहीं वन विभाग के एसडीओ जसवीर सिंह मरावी ने बताया कि फिलहाल तेंदुआ गांव के आसपास की जंगल में हो सकता है, इसलिए ग्रामीण वर्तमान कुछ दिनों तक अकेले जंगल की ओर न जाएं,खेतों में भी काम करने जाएं तो समूह बनाकर जाएं, सुबह मॉर्निंग वॉक पर कुछ दिन ना निकले,रात्रि में अकेले न जाये और समूह में ही घर से बाहर निकले और किसी प्रकार की भी जानकारी या वन्य प्राणी के दिखाई देने पर तत्काल वन विभाग को सूचना दें और वन प्राणी से दूरी बनाकर ही रखें।
Leopard entered : सावित्री मंडावी के निज सहायक मोहन मंडावी के घर घुसा तेंदुआ

11
Apr