नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने किया भागवत कथा श्रवण

:रामनारायण गौतम:

सक्ती, सकरेली में साहू परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत भागवत कथा श्रवण करने पहुंचे. जहां उन्होंने व्यास पीठ की पूजा अर्चना कर भागवत आचार्य मनोज तिवारी का शाल श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया व्यास पीठ से आचार्य मनोज तिवारी ने भक्तगणों को कथा श्रवण कराते हुए कहा भगवान प्रेम के भूखे हैं तभी तो शबरी के बेर और विदुर के केले के छिलके भी उन्हें पसंद आए.


भागवत कथा के तीसरे दिन की कथा में ध्रुव और प्रह्लाद समुद्र मंथन, नरसिंह अवतार की कथा श्रवण कराते हुए उन्होंने कहा विपरीत परिस्थितियों में भी सकारात्मक सोच के साथ तपस्या और ईश्वर भक्ति से सफलता प्राप्त की जा सकती है।
भगवान अपने भक्त के लिए अनेकों अवतार लिए हैं और उनकी रक्षा की भक्त प्रहलाद श्रद्धा भक्ति से भगवान की भक्ति पर अडिग रहे। जिसके चलते भगवान को नरसींह अवतार लेकर इस धरती से पाप के भार को उतारा.


समुद्र मंथन की कथा: इस कथा के माध्यम से मानव हृदय में चलने वाले अच्छे और बुरे विचारों के मंथन को समझाया जाता है। अच्छे विचारों के जीतने पर जीवन सुखी होता है, जबकि बुरे विचारों के जीतने पर जीवन कष्टमय हो जाता है। नरसिंह अवतार की कथा के माध्यम से यह समझाया जाता है कि कैसे भगवान ने हिरण्यकश्यप का वध किया.


भागवत कथा श्रवण करने नेता प्रतिपक्ष के साथ गुलजार सिंह ठाकुर , सूरज महंत नरेश गेवाडींन, बंटी धनजल, गिरधर जायसवाल , गुरु अग्रवाल रथ राम पटेल , सुरेश डेंसिल, अजय बरेठ आदि उपस्थित थे.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *