(Krishi Vigyan Kendra Bhatapara) केवीके में हुआ किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम

(Krishi Vigyan Kendra Bhatapara)

राजकुमार मल

(Krishi Vigyan Kendra Bhatapara) केवीके में हुआ किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम

(Krishi Vigyan Kendra Bhatapara) भाटापारा। कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा में एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एन एफ एल के क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर द्वारा बुधवार को आहूत किया गया, जिसमें भाटापारा सहित आसपास के विभिन्न गांवों से लगभग 75 किसानों ने भाग लिया।

(Krishi Vigyan Kendra Bhatapara) इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रभारी क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर एस.के. भगत ने एनएफएल के विभिन्न उत्पादों के विषय में किसानों को विस्तृत जानकारी दी।

विषय वस्तु विशेषज्ञ मृदा विज्ञान डॉ. प्रदीप कश्यप ने उर्वरकों का फसलों के लिए महत्व एवं संतुलित पोषक तत्व प्रबंधन के अंतर्गत सिटी कंपोस्ट एवं जैव उर्वरक का फसलों में उपयोग किसानों को समझाया।

उद्यानिकी विशेषज्ञ डॉ. सविता राजपूत ने किसानों से संवाद करते हुए उद्यानकी फसलों से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया।

(Krishi Vigyan Kendra Bhatapara) एनएफएल जिला प्रभारी रायपुर केपीएस किरार ने पीएसबी कल्चर एवं बेंटोनाइट सल्फर का विभिन्न फसलों में उपयोग एवं महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के अंत में किसान भाइयों को प्रश्नोत्तरी के आधार पर बेंटोनाइट सल्फर पैकेट का निशुल्क वितरण किया गया। अंत में किसानों का आभार ब्रज किशोर सिंह जिला प्रभारी बलौदाबाजार द्वारा किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU