aajkijandhara

Transfer ट्रांसफर के नाम पर महिला कर्मचारी को अपने पास बुलाने का ऑडियो सोशल मिडिया पर वायरल

( Tarenga Judo Club) 22वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं केडेट जुडो प्रतियोगिता अनलिमिटेड क्लब में 28 जनवरी को भिलाई में आयोजित

( Tarenga Judo Club)

राजकुमार मल

( Tarenga Judo Club)  दिखाएंगे उत्कृष्ट प्रदर्शन 

( Tarenga Judo Club) भाटापारा– 22 राज्यस्तरीय सब जूनियर एंव केडेट जूडो प्रतियोगिता में तरेंगा जूडो क्लब के बालक बालिका हिस्सा लेंगे और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाएंगे ।

( Tarenga Judo Club) जिसमें ज्योति साहू, श्रेया साहू, तेजस्वी साहू, मुकेश साहू, सूरज साहू, योगी साहू, पुष्पेंद्र साहू, प्रकाश साहू,खिलाड़ी होगें ।

इस अवसर पर तरेंगा जुडो क्लब के संरक्षक विधायक शिवरतन शर्मा, तरेंगा जूडो क्लब के अध्यक्ष सतीश सोनी, तरेंगा ग्राम के उपसरपंच दशरथ आडील, जिला जुडो संघ के अध्यक्ष पी सुरेश राव, जिला जूडो संघ के उपाध्यक्ष पितांबर साहू, जिला जूडो संघ के सचिव पी किरण, जिला जूडो संघ के सहसचिव अभय केसरवानी, जिला जूडो संघ के कोषाध्यक्ष श्रीधर राव , जिला जुडो संघ के सदस्य राहुल शर्मा, यशवंत ध्रुव, नेहा वर्मा एवं मुख्य प्रशिक्षक सेंसाई पी सुरेश राव तरेंगा जुडो क्लब के महिला प्रशिक्षक नेहा साहू, द्रौपदी साहू ने बच्चो को आशिर्वाद व बधाई देते हुऐ शुभकामनाएं दी ।

उपरोक्त जनकारी नेहा साहू ने दी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *