Korea CG Police निशी मिश्रा बनी थाना प्रभारी बैकुंठपुर

Korea CG Police

Korea CG Police निशी मिश्रा बनी थाना प्रभारी बैकुंठपुर

Korea CG Police बैकुंठपुर !  पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा व उप पुलिस अधीक्षक  कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में 14 से 20 नवंबर तक जिले में बाल सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है !

Korea CG Police जिसके तहत गुरुवार को सेंट जोसेफ इंग्लिश मीडियम स्कूल रामपुर बैकुंठपुर के छात्र-छात्राएं थाना भ्रमण के लिए सिटी कोतवाली बैकुंठपुर पहुंचे जहां थाना प्रभारी निरीक्षक अश्विनी सिंह ने बच्चों का स्वागत किया एवं थाने से संबंधित संपूर्ण गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए रोजनामचा, सीसीटीएनएस, महिला डेस्क, बंदी गृह, विवेचक कक्ष, दिवस अधिकारी, थाना प्रभारी कक्ष से संबंधित जानकारी प्रदान की साथ ही कक्षा दूसरी की छात्रा निशा मिश्रा को 1 दिन का थाना प्रभारी बनाकर अपनी कुर्सी जैसे ही बैठाया तो बच्ची के खुशी का ठिकाना नहीं रहा और थाने का काम संभालने के बाद उपस्थित स्टाफ ने पूछा कि बताइए हमारे लिए क्या आदेश है तो 1 दिन के थाना प्रभारी ने कहा कि जाइए सब चोर को पकड़कर मेरे सामने लाइए और दोबारा कहीं भी चोरी नहीं होनी चाहिए इस बात को सुनकर उपस्थित सभी लोग हतप्रभ रह गए इसके बाद थाना प्रभारी ने पूरे थाने का भ्रमण किया।

Korea CG Police थाना भ्रमण के दौरान यातायात लांस नायक डॉ. महेश मिश्रा ने बच्चों को उनके अधिकार व कानूनी प्रावधान की विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही ऑनलाइन ठगी, साइबर अपराध, महिला संबंधी अपराध, पॉक्सो अधिनियम, गुड टच बैड टच, अनुशासन, स्वास्थ्य, पोषण आहार एवं यातायात जागरूकता के संबंध में जानकारी प्रदान किए एवं बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब दिया।

Korea CG Police इस दौरान अधिकांश बच्चों ने बड़े होकर पुलिस विभाग में आकर देश सेवा करने की बात कही।

Korea CG Police उक्त कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी बैकुंठपुर निरीक्षक अश्विनी सिंह, उपनिरीक्षक रंभा साहू, प्रधान आरक्षक शंभू पोर्ते, आरक्षक बद्री विशाल साहू, विमल जायसवाल, लांस नायक यातायात डॉ.महेश मिश्रा, महिला बाल विकास विभाग से संरक्षण अधिकारी अली अहमद, आउटरीच वर्कर संजीव साहू, शिक्षक टू टू राम, पूनम पांडेय, सिस्टर एल्फीना सहित काफी संख्या में विद्यालय छात्र-छात्राएं व थाना स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU