By-election in Bhanupratappur भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए भाजपा -कांग्रेस के उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

By-election in Bhanupratappur

By-election in Bhanupratappur भानुप्रतापपुर  उपचुनाव

By-election in Bhanupratappur भानुप्रतापपुर !  भानुप्रतापपुर में उपचुनाव के लिए पूरी सियासी हलचल देखने को मिलेगी. आज गुरुवार को भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। सबसे पहले भाजपा के लोग दर्जनों वाहनों का काफिला लेकर कलेक्टर कार्यालय में नामांकन दाखिल करने पहुंचे। इसके बाद बारी कांग्रेसियों की थी।

By-election in Bhanupratappur भानुप्रतापपुर सीट से पहले भी विधायक रह चुके भाजपा के ब्रह्मानंद नेताम को एक छोटे मालवाहक जहाज में बिठाया गया. फूलों से सजी इस कार में कांकेर के सांसद मोहन मंडावी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी सवार थे.

By-election in Bhanupratappur डॉ. रमन सिंह समेत पार्टी के अन्य बड़े नेताओं की कारों का काफिला भी था. सभी एक साथ नामांकन कक्ष में दाखिल हुए। जब वह बाहर आया, तो उसने विजय चिन्ह बनाया और विजय का संकेत दिया।

By-election in Bhanupratappur दूसरी ओर कांग्रेस की उम्मीदवार सावित्री मंडावी को फूलों से सजी लग्जरी ओपन  एसयूवी में ले जाया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं आगे की सीट पर खड़े थे मानो सावित्री के राजनीतिक रण में सारथी की भूमिका निभा रहे हों. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम भी उसी वाहन में थे। रायपुर से विधायक विकास उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता पहुंचे थे।

वहीं दूसरी ओर डॉ. रमन सिंह ने भी बीजेपी की जीत को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आज आदिवासी कांग्रेस से तंग आ चुके हैं। इसलिए भारी बहुमत से बीजेपी के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम ही जीतेंगे. ब्रह्मानंद नेताम साल 2008 में भानुप्रतापपुर से विधायक रह चुके हैं।

By-election in Bhanupratappur भानुप्रतापपुर से कांग्रेस विधायक मनोज कुमार मंडावी का 16 अक्टूबर की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उसके बाद यह सीट खाली घोषित कर दी गई। चुनाव आयोग ने 10 नवंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। वोटिंग की आखिरी तारीख 17 नवंबर है।

ब्रह्मानंद नेताम भानुप्रतापपुर से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने फिर से नेताम को टिकट दिया है। ब्रम्हानंद नेताम भानुप्रतापपुर से साल 2008 में विधायक रह चुके हैं। मनोज एक बार मंडावी को हरा चुके हैं।

दिवंगत मनोज मंडावी की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सावित्री मंडावी को उम्मीदवार बनाने की बात कही थी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU